फतेहपुर। जिले के नवनिर्मित नगर पंचायत असोथर में जनहित की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर ईओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के कुछ वार्डों में गंदगी मिलने पर सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।
नवनिर्मित असोथर नगर पंचायत के ईओ एचपी सिंह ने जनहित की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए वार्डों में पिंक टॉयलेट, बस स्टॉप, स्ट्रीट लाइट व प्रकाश व्यवस्था के साथ बौडर में इंटरलॉकिंग का निरीक्षण किया। हालांकि इन स्थानों में मामूली खामियां मिली जिन्हें दुरुस्त करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया। वहीं नगर पंचायत के बजरिया में पार्क का औचक निरीक्षण कर खामियों को अतिशीघ्र दूर करने निर्देश भी दिए है। नवनिर्मित नगर पंचायत के ईओ की जनसमस्याओं को लेकर की गई इस पहल से क्षेत्रवासियों में चहुमुखी विकास की उम्मीदें उजागर हुई है।
Check Also
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में …