राजस्थान के दौसा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने ही दूसरे भाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पूरा मामला देर रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दो भाइयों के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया। इसी बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से बड़ा भाई फरार चल रहा है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।