सनातनियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से मेला प्रभारी नाराज

– गिरफ्तारी हुई तो सनातनी आंदोलन के लिए होगें विवश
– मेला प्रभारी विजय शंकर शुक्ला।
फतेहपुर। तांबेश्वर मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के मेला प्रभारी विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि मंदिर-मकबरा विवाद में पुलिस द्वारा सनातियों पर एकपक्षीय कार्रवाई की गई है। यदि सनातियों की गिरफ्तारी हुई तो सनातनी आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे। यह बात बुधवार को सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी विजय शंकर शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने कहा कि मंदिर-मकबरा के विवाद में 11 अगस्त को जो कुछ भी हुआ उसमें पुलिस प्रशासन ने एक पक्षीय कार्रवाई की है। सनातनियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है तो फिर जिन लोगों ने पत्थर चलाए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2012 तक वह मकबरा मंदिर था। फिर किन हालातो में फर्जी तरीके से उसे मकबरा बना दिया गया। यह जांच का विषय है। जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है अगर उनकी गिरफ्तारी हुई तो लाखों सनातनी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल हिंदू हृदय सम्राट नेता है। वह कोई अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने हिंदुओं का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर हिन्दू खड़ा है। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार शुक्ला, आकाश पांडेय, करण सिंह, देवीलाल, अचल सिंह, मयंक सिंह, अनिल राज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

स्टेडियम में हॉकी अंडर-14 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

– डीएम व सीडीओ ने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर अर्पित किए पुष्प – सीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *