लखनऊ में निवेश के नाम पर कारोबारी से 77 लाख का फर्जीवाड़ा: आरोपी फरार

स्थान: आध्यांत अपार्टमेंट, सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित आध्यांत अपार्टमेंट में दो व्यापारियों के साथ 77 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों – शिव वर्मा और महेश कुमार – ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक कथित निवेश योजना में 10 प्रतिशत मासिक लाभ का लालच देकर ठगा गया। आरोपियों ने खुद को एक प्राइवेट निवेश कंपनी का प्रतिनिधि बताकर फर्जी दस्तावेज और प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाकर विश्वास दिलाया।

शिव वर्मा ने पुलिस को बताया कि शुरुआत में उन्हें कुछ महीने तक नियमित भुगतान किया गया, जिससे उनका विश्वास बढ़ा। इसके बाद उन्होंने और अधिक धनराशि निवेश की। कुछ समय बाद न तो भुगतान हुआ और न ही आरोपी उपलब्ध हुए। दोनों व्यापारी ठगी की जानकारी होने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

एफआईआर के अनुसार आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। लखनऊ पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला तेजी से बढ़ते ऑनलाइन और ऑफलाइन निवेश घोटालों की एक नई कड़ी बन गया है।

About NW-Editor

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *