फतेहपुर। निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय ने जब से थरियांव थाने के निरीक्षक पद का चार्ज संभाला है तब से क्षेत्र में पुलिस की चहल-कदमी बढ़ गई है। थाना प्रभारी को जब नेषनल हाईवे पर आंबापुर व हसवा के बीच लूट की सूचना मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। एसओजी टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक ने लूट की सूचना देने वाले सूरज दीक्षित से जब कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया और पुलिस ने आभूशण व नगदी भी बरामद कर ली। घटना का महज 24 घंटे में खुलासा होने पर इसकी चर्चाएं क्षेत्र में दिन भर होती रही। लोगों का कहना रहा कि थाना प्रभारी की तत्परता से ही फर्जी घटना का खुलासा हो सका है। इतना ही नहीं श्री पाण्डेय ने जब से थाने का चार्ज संभाला है तब से क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गष्त भी बढ़ गई है। क्षेत्र के हिस्ट्रीषीटरों में हड़कंप भी मचा हुआ है।
