फतेहपुर। औंग रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक से मिले अज्ञात वृद्ध की शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र जलाल उद्दीन ने शिनाख्त करते हुए बताया कि उसके 60 वर्षीय पिता अदोमियां पुत्र स्व0 दु्रव निवासी धवडगोल थाना मसलिया जिला दुमका झारखण्ड के रहने वाले थे। बताया कि उसके वह आसनसोल से महराष्ट्र गांधी धाम अपनी बहन रूकसाना के यहां जा रहे थे। तभी यह घटना घट गयी। पुलिस द्वारा पिता की मौत जानकारी हुई तो आकर देखा तो शव हमारे पिता अदोमियां का है।
