कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां इलाज के नाम पर डॉक्टर ने कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित यह प्राइवेट अस्पताल देखने में आम अस्पताल की तरह ही है. हालांकि, इसके अंदर कुछ भी आम नहीं है. यहां पथरी का इलाज कराने पहुंचे एक किसान का ऑर्गन ही गायब कर दिया है. पीड़ित ने जब जांच कराई तो इस बात का खुलासा हुआ.कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के उपाध्याय टोला में रहने वाले अलाउद्दीन (35) पेशे से एक किसान हैं. एक दिन अचानक से उनके पेट में तेज दर्द होने लगा. उन्होंने जब जांच कराई तो पता चला कि उनके पेट में पथरी है. इस कारण उनके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके बाद वह 14 अप्रैल 2025 को कोटवा बाजार में स्थित लाइफ केयर अस्पताल में पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल संचालक फर्जी डॉक्टर इमामुद्दीन और तार मोहम्मद को अपनी परेशानी बताई.
परेशानी सुनने के बाद अस्पताल के संचालक ने कहा कि आंत में पथरी है और तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है. इसके बाद रातों-रात बिना किसी सर्जन के ही फर्जी डॉक्टरों ने खुद ही ऑपरेशन कर डाला. अलाउद्दीन को लगा कि सिर्फ पथरी का ऑपरेशन हुआ हैं. हालांकि ऐसे बिल्कुल नहीं था. ऑपरेशन के कुछ दिनों के बाद अलाउद्दीन की तबियत काफी खराब होने लगी. इसके बाद उसने दोबारा अस्पताल में जाकर अपनी परेशानी के बारे में बताया.काफी दिन दवाई-गोली होने के बावजूद अलाउद्दीन की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इस बीच उसने सोचा कि दूसरे अस्पताल में इलाज करवाना चाहिए शायद वहां सब ठीक हो जाए. दूसरे अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने अलाउद्दीन की परेशानी सुनकर तुरंत अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड की जब रिपोर्ट आई तो सब हैरान रह गए. रिपोर्ट में लेफ्ट किडनी नहीं होने की बात लिखी थी. इस बात की जानकारी होते ही पीड़ित और उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
अलाउद्दीन ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले में एसपी के निर्देश पर अस्पताल संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं