– चेयरमैन ने विजेता टीम के कप्तान को भेंट की ट्राफी
– फुटबाल टूर्नामेंट के समापन पर मंचासीन अतिथि।
फतेहपुर। मानव सेवा संस्थान एवं जिला खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। मानव सेवा संस्थान के अधिशाषी अधिकारी जेपी त्रिवेदी ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि टूर्नामेंट में सुदर्शन फुटबॉल क्लब लालगंज, यंग बॉयज फुटबॉल क्लब अतर्रा, फतेहपुर स्पोर्ट टीम, ओमनी स्पोर्ट्स क्लब फतेहपुर के बीच मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच फतेहपुर स्पोर्ट टीम और ओमनी स्पोर्ट्स क्लब फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के मध्य कांटे की टक्कर रही। टूर्नामेंट मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से किया गया जिसमें फतेहपुर स्पोर्ट टीम को विजेता घोषित किया गया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने विजेता टीम के कप्तान अंकित को विजेता ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उप विजेता टीम को जिला खेल संघ के अध्यक्ष बीपी पाण्डेय द्वारा रनर ट्रॉफी टीम के कटान उमर को प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। मैच रेफरी एवं सचिव जिला खेल संघ अंसार अहमद ने अच्छी भूमिका निभाई। इस अवसर पर लल्लन, अनवर रेसर, असलम, अनवार उल्ला, आलोक शर्मा एडवोकेट, संस्था टीम से गुड़िया मौर्य, शबनम, प्रणव त्रिवेदी मौजूद रहे। यह जानकारी जिला खेल संघ के मीडिया प्रभारी अजय सिंह चौहान ने दी।

News Wani