हरियाणा: एक शराबी पिता ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाने की बात कहकर उसने 17 साल की बेटी पर तेजाब फेंक दिया। बेटी की चीखें बाहर न जाएं, इसके लिए उसने टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद बेटी को घर के आंगन में बने पानी के हौद में डाल दिया। जब तक वह तड़पती रही, पिता हौद के ढक्कन पर खड़ा रहा ताकि वह जिंदा बाहर न आ सके। पड़ोसी ने किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। किशोरी को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी पर शराबी पिता ने इसी सप्ताह तेजाब डालकर उसकी हत्या की कोशिश की। बेटी की शोर पड़ोस में कहीं सुनाई नहीं पड़े इसलिए घर में टीवी की आवाज भी तेज कर दी। गनीमत रही कि पड़ोसी को लड़की की आवाज सुन गई और वह मौके पर पहुंच गया और आरोपी को हटाकर पानी के हौद से किशोरी को बाहर निकाला।
