Breaking News

“पिता बना दरिंदा: पढ़ाई का खर्च टालने के लिए बेटी पर तेजाब, चीखें दबाने को बढ़ाई टीवी की आवाज”

हरियाणा: एक शराबी पिता ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाने की बात कहकर उसने 17 साल की बेटी पर तेजाब फेंक दिया। बेटी की चीखें बाहर न जाएं, इसके लिए उसने टीवी की आवाज तेज कर दी। इसके बाद बेटी को घर के आंगन में बने पानी के हौद में डाल दिया। जब तक वह तड़पती रही, पिता हौद के ढक्कन पर खड़ा रहा ताकि वह जिंदा बाहर न आ सके। पड़ोसी ने किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। किशोरी को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। उसके बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटी पर शराबी पिता ने इसी सप्ताह तेजाब डालकर उसकी हत्या की कोशिश की। बेटी की शोर पड़ोस में कहीं सुनाई नहीं पड़े इसलिए घर में टीवी की आवाज भी तेज कर दी। गनीमत रही कि पड़ोसी को लड़की की आवाज सुन गई और वह मौके पर पहुंच गया और आरोपी को हटाकर पानी के हौद से किशोरी को बाहर निकाला।

पीजीआई में किशोरी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही: ग्रामीणों की मदद से किशोरी को पहले जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में किशोरी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। बेटी पर तेजाब डालने के आरोपी की पत्नी की करीब 13 साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। आरोपी का एक 15 साल का बेटा भी है, जो दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। ग्रामीणों ने लड़की के साथ हुई वारदात की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता सुशील वर्मा को दी थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस कार्रवाई हुई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है। वह नशे का आदी है। उसके दोनों बच्चे बेटी और बेटा पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई का खर्च नहीं झेल पाने के चलते ही उसने बेटी को मारने की कोशिश की।

अपनी इन्वर्टर की बैटरी से तेजाब बोतल में निकाला: बेटी पर एसिड अटैक का आरोपी कुछ अरसे पहले इन्वर्टर बैटरी का काम करता था। उसे बैटरी के तेजाब की काफी अच्छी समझ थी। उसने घर पर ही अपनी इन्वर्टर की बैटरी से तेजाब बोतल में निकाला था। थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी पर तेजाब डालने के मामले में आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से तेजाब की खाली बोतल बरामद की गई है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। पीड़ित लड़की के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराए गए हैं।

About NW-Editor

Check Also

हरियाणा में खौफनाक कत्ल: 16 बार चाकू से गोदकर 7 साल बच्चे की हत्या, 16 साल नाबालिग निकला आरोपी

हरियाणा:  गुरुग्राम जिले में हुए 7 साल के बच्चे आशीष के मर्डर का आरोपी अलसुबह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *