प्रयागराज: जिले से हत्या की दिल दहला देने वाली वरादात सामने आई है. जहां एक पिता ने अपने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में आरोपी पिता ने हत्या के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है.
वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विनोद कुमार यादव को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.