भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र से एक चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसमें चार बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां से मंदिर में शादी रचा ली। यह मामला उस वक्त और ज्यादा चर्चा में आ गया, जब 12 वर्षीय पुत्री ने अपने पिता को पहचानने से इनकार कर दिया और दूसरे व्यक्ति को ही अपना पिता बताया।
घटना के बाद जब पहली पत्नी को पति की दूसरी शादी की जानकारी हुई, तो वह अपने तीन बच्चों और माता-पिता के साथ सीधे थाने पहुंच गई। वहां उसने पति के खिलाफ जोरदार हंगामा किया। थाना परिसर में ही पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। महिला के पहले पति ने पुलिस को बताया कि करीब 15 साल पहले उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उनके तीन बच्चे- एक पुत्री और दो पुत्र हैं।
पिछले कुछ वर्षों से उनकी पत्नी का मुंगेर जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम संबंध था, जो रिश्ते में उसकी चचेरी बहन का बेटा है और पहले से तीन बच्चों का पिता भी है। दोनों ने 10 दिन पहले शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक मंदिर में शादी कर ली। प्रेमी पति ने थाने में अपने प्रेम को स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं पिछले सात सालों से उससे प्रेम करता हूं। अब चाहे जेल हो या फांसी, मैं उसी के साथ रहूंगा। मुझे अपनी पहली पत्नी से कोई मतलब नहीं है।’
प्रेमी की पहली पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 12 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से उनके पति का दूसरी महिला से संबंध शुरू हुआ, तब से उनका व्यवहार पूरी तरह बदल गया। मजबूरन वह पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही थीं। उन्होंने पति पर बिना जानकारी दिए दूसरी शादी करने और परिवार बर्बाद करने का आरोप लगाया। महिला के पति द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है।
News Wani
