महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही शादीशुदा बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. पिता ने बेटी और उसके प्रमी के हाथ पैर बांधकर बेरहमी से उन्हें कुएं में फेंक दिया. इस घटना को जिसने भी सुना हर कोई हैरान है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में पिता के साथ-साथ मृतका के चाचा और दादा भी शामिल हैं.
