बेंगलुरु में शनिवार तड़के एक किराए के दफ्तर में लाइट बंद करने को लेकर हुए झगड़े के बाद 41 साल के एक व्यक्ति की उसके साथी कर्मचारी ने अपने मैनेजर को डंबल से पीट-पीटकर मार डाला। मामला एमसी लेआउट के पास के एक डिजिटल वॉल्ट और फोटो-एडिटिंग फर्म का है। यहां 24 वर्षीय सोमला वामशी ने लाइट बंद करने की मामूली बात पर अपने मैनेजर भीमेश बाबू (41) की पीटकर हत्या कर दी। आरोपी सोमला वामशी एक टेक्निकल एग्जीक्यूटिव था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी सोमला को गिरफ्तार कर लिया है।

News Wani