Breaking News

दिल्ली में आग का कहर: गोविंदपुरा घर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग, 2 की मौत, 2 घायल, 4 दिन में तीसरी बड़ी घटना

दिल्ली: जगतपुरी इलाके के ओल्ड गोविंदपुरा स्थित एक घर में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो घायल हैं। कुल 10 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम फायर ने बताया कि फायर ब्रिगेड को रात करीब 8.46 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। 10 लोगों को घर से निकाला गया। 4 लोग घायल थे, जिन्हें डॉ. हेडगेवार अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान तनवीर (28 साल) और नुसरत के रूप में हुई है। घायलों की पहचान फैजल और आसिफ (18 साल) के रूप में हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। एक पड़ोसी युवक ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि घर में पावर बैंक बनाने का काम होता था। युवक ने बताया, ‘मैं अपने घर में बैठा थे। अचानक से कुछ फटने की आवाजें आने लगीं। हमें लगा आंधी-तूफान है। जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, आग की लपटें हमारी घर की तरफ आने लगीं। हमने छत पर भागकर जान बचाई।’

 हालांकि, पुलिस ने कहा है कि: आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या अन्य तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

दिल्ली में पिछले 4 दिनों में आग लगने की दो और घटनाएं-

1.  13 जुलाई, जगह- रेडिसन ब्लू होटल:  दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में 13 जुलाई की देर रात आग लग गई थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। आग होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित सौना रूम में लगी थी। फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:17 बजे आग की सूचना मिली थी।

2.  12 जुलाई, जगह- सदर बाजार:  दिल्ली के सबसे बड़े थोक मार्केट, सदर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में 12 जुलाई की दोपहर 3:49 बजे आग गई गई। इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया। शुरुआत में, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हालांकि, आग तेजी से फैलती गई, जिसके कारण 15 और दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कुल 27 दमकल गाड़ियों और 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

About NW-Editor

Check Also

दिल्ली में त्रिपुरा की छात्रा का शव मिला: आत्महत्या की आशंका, परिवार और राज्य में शोक की लहर

त्रिपुरा: 19 साल की लड़की का शव बीते दिन उसके लापता होने के लगभग एक हफ्ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *