Breaking News

यूपी में चलती बस में लगी आग, 3 यात्री जिंदा जले, 24 झुलसे

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से दिल्ली जा रही यात्री बस ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में 3 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 24 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बस (UP 22 AT 0245) में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकतर नेपाल के रहने वाले थे। हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर देर रात करीब ढाई बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई और हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। खंभा टूटकर बस पर गिरा, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदते रहे।

मौके पर चीख-पुकार मच गई। किसी तरह बाहर निकल पाए यात्रियों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। राहत-बचाव दल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे 6 यात्रियों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बस चालक और कंडक्टर का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आग बुझने के बाद बस के अंदर से तीन शव बरामद किए गए, जिनमें से दो पूरी तरह जल चुके थे। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक (UP 21 DT 5237) में गर्म कपड़े लदे थे, जिस वजह से टक्कर के बाद ट्रक में भी आग लग गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

मदरसे के छात्रावास में छात्र की चाकू मारकर हत्या

बलरामपुर के तुलसीपुर के जामिया निमिया अरेबिक कॉलेज (मदरसा) के इटवा चौराहे पर स्थित छात्रावास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *