दानापुर में सगुना खगौल रोड के एक कॉम्प्लेक्स में बुधवार को आग लगी है। बताया जा रहा है कि कॉम्पलेक्स के 5वें फ्लोर पर CAELUM रेस्टोरेंट में ये आग लगी है। नीचे वाले फ्लोर पर जूडियो का शोरूम है। आसपास के लोगों की माने को आग की वजह से कई लोग रेस्टोरेंट में फंसे हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। रेस्टोरेंट में मौजूद कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से आग की लपटें उठतीं दिखाई दे रही हैं। caelum रेस्टोरेंट आशियाना महेंद्र एनक्लेव बिल्डिंग में 5वें और 6वें फ्लोर पर है। 5वें पर डाइनिंग रेस्टोरेंट है। ऊपर सेलिब्रेशन के लिए स्पेस है।
पुलिस पदाधिकारी से स्थानीय लोग उलझ गए: वहीं दानापुर में इंस्पेक्टर प्रशांत भरद्वाज के सामने पुलिस पदाधिकारी से स्थानीय लोग उलझ गए। पदाधिकारी को हेलमेट से भी पीटा गया है। आग बुझने के बाद एक शख्स का रेस्क्यू करने थानेदार पहुंचे थे। मौके पर होटल मालिक और कर्मियों ने पुलिस के साथ मारपीट की है, जिसमें psi नवीन और psi ब्रजेश मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।