पटाखों ने AC बस को बनाया कब्रिस्तान! यात्रियों की चीखें बनीं जैसलमेर अग्निकांड की गवाही – 16 तस्वीरों में देखें हकीकत”

जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर 57 लोगों से भरी चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई। धू-धू कर जल रही बस से कई यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग का गोला बनी बस करीब 50 मीटर तक दौड़ती रही। राहगीरों ने तुरंत मदद के लिए पानी के टैंकर मंगवाए और रेस्क्यू शुरू कर दिया। राहगीरों की मदद से झुलसे लोगों को बस से बाहर निकाला गया और जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई। 15 लोग झुलसे हैं। बस में सवार लोगों में कोई दिवाली पर अपने घर जा रहा था तो कोई परिजनों से मिलने जोधपुर जा रहा था।

देखिए, हादसे से जुड़ी 16 PHOTOS…

1. आग का गोला बनी बस

जैसलमेर से जोधपुर जा रही KK ट्रैवल्स की बस के सेंट्रल एसी में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे आग लग गई। इससे बस आग का गोला बन गई।
जैसलमेर से जोधपुर जा रही KK ट्रैवल्स की बस के सेंट्रल एसी में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे आग लग गई। इससे बस आग का गोला बन गई।

2. हाथ जोड़कर बोले- बचा लो

तस्वीर जलती बस से कूदे यात्रियों की है। राहगीरों के अनुसार बस में आग लगते ही लोग बाहर कूदने लगे। हाथ जोड़कर कहते रहे- हमें बचा लो।
तस्वीर जलती बस से कूदे यात्रियों की है। राहगीरों के अनुसार बस में आग लगते ही लोग बाहर कूदने लगे। हाथ जोड़कर कहते रहे- हमें बचा लो।

3. पानी का टैंकर लेकर दौड़े ग्रामीण

बस में आग लगने पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। सड़क से गुजरते टैंकर से बस पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
बस में आग लगने पर ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। सड़क से गुजरते टैंकर से बस पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।

4. एंबुलेंस पहुंची, हॉस्पिटल लेकर गई

आग में झुलसे लोगों को एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए।
आग में झुलसे लोगों को एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए।

5. मदद के हाथ

जैसे ही एंबुलेंस जवाहिर अस्पताल पहुंची, वहां मौजूद लोग तुरंत घायलों को अंदर ले गए।
जैसे ही एंबुलेंस जवाहिर अस्पताल पहुंची, वहां मौजूद लोग तुरंत घायलों को अंदर ले गए।

6. दर्द से कराह रहे थे झुलसे लोग

कई लोग इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि स्ट्रैचर पर कराह रहे थे। किसी का शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया था तो किसी के हाथ-पैर झुलस गए थे।
कई लोग इतनी बुरी तरह से झुलस गए थे कि स्ट्रैचर पर कराह रहे थे। किसी का शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया था तो किसी के हाथ-पैर झुलस गए थे।

7. मदद को जुटे लोग

बस में महिलाएं और बच्चे भी थे। हॉस्पिटल में लाए गए झुलसे पैसेंजर्स की मदद के लिए वहां मौजूद लोग जुट गए।
बस में महिलाएं और बच्चे भी थे। हॉस्पिटल में लाए गए झुलसे पैसेंजर्स की मदद के लिए वहां मौजूद लोग जुट गए।

8. कंधे के सहारे अस्पताल पहुंचाया

कई झुलसे लोगों को स्टाफ और ग्रामीण कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल में लेकर आए।
कई झुलसे लोगों को स्टाफ और ग्रामीण कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल में लेकर आए।

9. मासूम के हाथ-पैर झुलसे

बस में मौजूद बच्चे भी झुलस गए। जिन्हें जवाहिर अस्पताल लाया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। मासूम के हाथ-पैर झुलसे हुए थे। वह स्ट्रैचर पर बदहवास लेटा था।
बस में मौजूद बच्चे भी झुलस गए। जिन्हें जवाहिर अस्पताल लाया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। मासूम के हाथ-पैर झुलसे हुए थे। वह स्ट्रैचर पर बदहवास लेटा था।

10. कपड़े जले, हाथ झुलसे

आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल में आए लोगों के कपड़े जल गए थे। हॉस्पिटल में लाया गया यह यात्री जलती बस से कूदा था।
आग इतनी भीषण थी कि अस्पताल में आए लोगों के कपड़े जल गए थे। हॉस्पिटल में लाया गया यह यात्री जलती बस से कूदा था।

11. अपनों की हालत देख रो पड़े

अस्पताल में मची अफरा-तफरी के बाद अपने परिजन का हाल देख महिलाएं रोने लगीं। उन्हें परिवार की अन्य महिलाओं ने शांत करवाया।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी के बाद अपने परिजन का हाल देख महिलाएं रोने लगीं। उन्हें परिवार की अन्य महिलाओं ने शांत करवाया।

12. मिनटों में जली, ढांचा बचा

तस्वीर उस प्राइवेट बस की है, जिसमें आग लगी थी। बस की सीटें पूरी तरह जल गईं। बस का ढांचा आगजनी की कहानी बयां कर रहा है।
तस्वीर उस प्राइवेट बस की है, जिसमें आग लगी थी। बस की सीटें पूरी तरह जल गईं। बस का ढांचा आगजनी की कहानी बयां कर रहा है।

13. आधे घंटे में बुझाई आग

मौके पर 3 फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के पानी टैंकर ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
मौके पर 3 फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के पानी टैंकर ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।

14. लाशों की कतार

आर्मी कैंट में बस हादसे में मारे गए लोगों की लाशें। पोकरण विधायक प्रतापपुरी आर्मी कैंट एरिया में पहुंचे और जानकारी ली।
आर्मी कैंट में बस हादसे में मारे गए लोगों की लाशें। पोकरण विधायक प्रतापपुरी आर्मी कैंट एरिया में पहुंचे और जानकारी ली।

15. DNA सैंपल लिए

तस्वीर आर्मी कैंप की है। यहां मृतकों के DNA के सैंपल लिए गए ताकि मृतकों की पहचान कराई जा सके।
तस्वीर आर्मी कैंप की है। यहां मृतकों के DNA के सैंपल लिए गए ताकि मृतकों की पहचान कराई जा सके।

16. सीएम हुए भावुक

जैसलमेर पहुंचे सीएम ने आर्मी कैंप का दौरा किया और अधिकारियों से हादसे में हुई मौतों की जानकारी ली। इसके बाद जली हुई बस में चढ़कर हालात देखे।
जैसलमेर पहुंचे सीएम ने आर्मी कैंप का दौरा किया और अधिकारियों से हादसे में हुई मौतों की जानकारी ली। इसके बाद जली हुई बस में चढ़कर हालात देखे।

About NW-Editor

Check Also

जहरीले कफ सिरप कांड में ED की बड़ी कार्रवाई: श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज

मध्य प्रदेश और राजस्थान में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार माने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *