– श्रेष्ठा की आनंद एवं लक्ष्मी भी शामिल
फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिंदकी के पांच बच्चे जी-मेंस की परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। इनमें श्रेष्ठा योजना के तहत यहां शिक्षारत के दो बच्चे भी शामिल हैं। विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जी-मेंस की परीक्षा में सीपीएस बिन्दकी के पांच बच्चे सफल रहे हैं, जिनमें अक्रिम गुप्ता, सार्थक शुक्ला, विकास पटेल, आनंद कुमार एवं लक्ष्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी श्रेष्ठा योजना के तहत् सीपीएस बिन्दकी में शिक्षारत के आनंद कुमार एवं लक्ष्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों ने आठवीं तक की शिक्षा अपने गांव के प्राइमरी स्कूल में ग्रहण की, उसके बाद श्रेष्ठा योजना के तहत 9वीं कक्षा से सीपीएस में शिक्षारत हैं। मौजूदा समय में ये बच्चें इण्टरमीडिएट फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे हैं।