”ढाबे पर खाने का बिल बना मौत का कारण — युवक पर तंदूर की रॉड से हमला, मचा हड़कंप, कई लोग घायल”

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम बढ़ता जा रहा है। मामूली बातों में खूनी संघर्ष हो जा रहा है। ताजा चौंकाने वाला मामला कटारा हिल्स से सामने आया। यहां महज 150 रुपये के चक्कर में बड़ा कांड हो गया। कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के पेट में तंदूर की रॉड घुसा कर लहूलुहान कर दिया।

 

 

दरअसल, खौफनाक मामला कटारा हिल्स थाना इलाके का है। चंद रुपए का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पुलिस के अनुसार, सेठजी ढाबे पर मात्र 150 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आधे गांव के लोग भिड़ गए। ग्रामीणों ने ढाबे पर हमला कर दिया और सामने खड़ी कारों को तोड़ दिया। आरोपियों ने एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे कटारा गांव के अवधनारायण, रितिक और उनका एक साथी सेठ जी ढाबे पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मटन मंगाया, जिसका बिल 650 रुपये बना, लेकिन युवकों ने सिर्फ 500 रुपये ही दिया। ढाबा संचालक किशोर चौकसे और उनके बेटों ने बचे हुए 150 रुपये और मांगे।

ढाबा संचालक किशोर पास सर्विस सेंटर भी चलाते

ढाबा संचालक के बचे हुए पैसे मांगते ही हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने फोन कर ग्रामीणों को बुला लिया। देखते-ही-देखते भीड़ इकट्ठी हो गई और जमकर पथराव और तोड़फोड़ हुई। ढाबा संचालक किशोर पास में ही कार सर्विस सेंटर भी चलाते हैं। गुस्साई भीड़ ने वहां खड़ी कई कारों के कांच तोड़ दिए।

इस विवाद में ढाबा संचालक किशोर चौकसे, उनके बेटे प्रियांशु और सनी भी घायल हुए हैं। वहीं, अवधनारायण, रितिक, प्रिंस और देवी सिंह घायल हो गए। सबसे गंभीर चोट दिनेश राजपूत को लगी है, जिनके पेट में तंदूर की राड आर-पार हो गई। उसकी स्थिति अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। यह विवाद कटारा हिल्स थाना पहुंचा। यहां पर दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।

About SaniyaFTP

Check Also

“फंदे पर लटकते ही टूटा सपना, गर्लफ्रेंड की डिमांड में फंसा प्रेम, सुनकर हो जायँगे आप हैरान “

  जिले के बलियरी में करवा चौथ से ठीक पहले एक युवक ने फांसी लगाकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *