उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में सुबह-सुबह दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया, जहां पर पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान का शव उनके घर के बरामदे के बाहर पड़ा मिला. वहीं प्रधान की पत्नी का शव खून से लथपथ घर के बाहर झाड़ियां में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. ये मामला श्रावस्ती के थाना इकौना के खावा पोखर गांव से सामने आया है, जहां पूर्व प्रधान शौकत अली और उनकी पत्नी वसीला की निर्मम हत्या कर दी गई. पूर्व प्रधान शौकत अली का शव उन्हीं के घर के अंदर और उनकी पत्नी वसीला का शव घर के बाहर झाड़ियों में खून में लथपथ हालत में मिला. परिजन का कहना है कि उनका काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. ऐसे में आशंका जताई जा रहा है कि जमीनी विवाद में ही उनकी हत्या की गई है.

News Wani