नोएडा के सेक्टर 39 में जिला अस्पताल है. यहां अस्पताल में एक लिफ्ट में 1 घंटे से लोग फंसे रहे. लिफ्ट चौथी मंजिल पर आकर अटक गई थी. उसका दरवाजा खुल नहीं रहा था. लिफ्ट में फंसे लोगों ने मोबाइल के जरिए अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. अस्पताल के गार्ड और कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोलकर लोगों को बाहर निकाला. जिला सरकारी अस्पताल की सीएमएस रेणु अग्रवाल ने बताया कि बिजली जाने से ये परेशानी आई थी. जनरेटर चालू करवाकर बिजली बहाल किया गया. लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
वहीं,बिजली गुल होने से अंधेरे में पूरा अस्पताल डूबा नजर आया. मरीज काफी परेशान दिखे. वहीं, मोबाइल की रोशनी में डॉक्टर इलाज करते दिखा. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. लिफ्ट के अंदर फंसे लोग मदद की गुहार लगाते दिखे. अस्पताल में मौजूद गार्ड लिफ्ट खोलने की लगातार कोशिश करते दिखे. इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट ऑपरेटर को भी सूचना भेजी. अधिकारी अस्पताल के मरीजों से शांति की अपील करते दिखाई दिए.
वहीं, मरीजों ने इस तरीके की घटना पर चिंता जताई है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा लिफ्ट फंसने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2024 में अगस्त में गौर सौन्दर्यम सोसाइटी की 20वीं मंजिल पर लिफ्ट फंस गई थी. लिफ्ट के अंदर फंसे चार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साल 2024 में अगस्त में ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में लिफ्ट में फंस गई. एक युवक करीब 18 मिनट तक दो फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंसा रहा.