फतेहपुर। डॉ0 भीमराव आंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक सरोकार समिति और रेंजर्स समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन धर्मा वाइटेलिटी एवं भारत के पहले हेल्थ केयर मॉल टास्कर के संयुक्त प्रतिष्ठान के माध्यम से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 गुलशन सक्सेना के कुशल निर्देशन में किया गया। इसमें महाविद्यालय की सौ से अधिक छात्राओं, उनके अभिभावकों और आस-पास के मोहल्ले के लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा इस कैंप का लाभ उठाया। रेंजर्स समिति प्रभारी डॉ० अनुष्का छौंकर ने स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कैंप में स्वास्थ्य जागरूकता प्रसार पर बोलते हुए सामाजिक सरोकर समिति प्रभारी डॉ0 ज़िया तसनीम ने कहा कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा समय पर जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने जीवन में स्वास्थ्य के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को स्वस्थ रहने के लिए अपनी जीवनशैली में परिवर्तन करने की जरूरत है क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। इस तरह के शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए।रेंजर समिति की स्वयं सेविकाओं ने इस हेल्थ कैंप के सुचारू संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया, इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।
