तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मेडचल जिले के मेडिपल्ली थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी. महिला गर्भवती थी. गर्भवती महिला की हत्या के बाद पति ने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर शव के कुछ टुकड़े छुपा दिए और कुछ नदी में बहा दिए. मृतक महिला की पहचान स्वाति उर्फ ज्योति (22) के रूप में की गई है.
मृतक महिला के आरोपी पति का नाम महेंद्र रेड्डी है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. स्वाति उर्फ ज्योति का विवाह महेंद्र रेड्डी से हुआ था. ज्योति को घर से भागकर महेंद्र ने उससे शादी कर ली थी. दोनों मेडिपल्ली के बोडुप्पल स्थित एक किराए के मकान में रहते थे. यह जोड़ा एक महीने पहले बोडुप्पल आया था. मृतका विकाराबाद जिले के मूल निवासी थी. महेंद्र भी विकाराबाद जिले के मूल निवासी है.