Breaking News

”दिवाली पर जुआ बना मौत का तांडव: 200 रुपये के विवाद में भाई ने चचेरे भाई को मार डाला’

 

बुलंदशहर में दीपावली की रात महज 200 रुपए के विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक बबलू के छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी सुनील फिलहाल फरार है। बुलंदशहर डिबाई कोतवाली क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी दौलतपुर के गांव सूरजपुर मखेना देर रात जुआ खेलते हुए दो चचेरे भाइयों में झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बबलू से उसके चचेरे भाई सुनील ने बबलू से ₹200 मांगे थे। लेकिन बबलू ने सुनील से ₹200 देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर सुनील ने बबलू की पिटाई कर दी। पिटाई के बबलू बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और बाद ग्रामीणों ने उसे निजी चिकित्सालय के यहां दिखाए। जहां बबलू को डॉक्टर ने बबलू को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार रात 11:00 बजे की घटना है। सुनील कुमार मजदूरी का कार्य करता थे। दीपावली पर ही गांव आए थे। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी। वह दो बच्चों का पिता है मजदूरी करके ही अपने परिवार का पालन पोषण किया करते थे। बबलू की आगास्मिक मृत्यु के कारण परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। डिबाई कोतवाली प्रभारी रवि रतन ने बताया- मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

About SaniyaFTP

Check Also

श्मशान में शर्मनाक ‘इश्कबाज़ी’! कार में महिला संग अर्धनग्न पकड़ा गया BJP नेता, वीडियो वायरल

  बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बीजेपी नेता श्मशान घाट में एक शादीशुदा महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *