– आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में गांधी व शास्त्री जयंती मनाते छात्र।
फतेहपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर वीरांगना स्पोर्ट्स एकेडमी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष अभिनेश मौर्य ने छात्रों संग राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कर नमन किया।
अभिनेष मौर्य ने कहा कि गांधी जी का जीवन सत्य और अहिंसा का प्रतीक है, जबकि शास्त्री जी का नारा जय जवान, जय किसान आज भी प्रासंगिक है। कार्यक्रम में छात्रों ने भी विचार रखे और दोनों नेताओं को जीवन का आदर्श मानने का संकल्प लिया। ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों को सेना हेतु तैयार किया जाता है। कार्यक्रम में अनुशासन के साथ-साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से चार चांद लगा दिया अध्यक्ष अभिनेष मौर्य ने कहा कि देश सेवा एक जिद है और यह हर एक युवा के अंदर होना चाहिए। कार्यक्रम में देवेंद्र मौर्य, शुभम, सचिन, शनि, मदनलाल, गुड्डू, कोमल, मानसी, मुस्कान, आलिया, मरियम, सिद्धार्थ द्विवेदी व नागेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
