ग्वालियरः शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया। एक नाबालिग को बंदूक की नोक पर दो बदमाशों ने किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे होटल ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि घटना 2 महीने पहले हुई। पीड़िता पहले तो चुप रही। लेकिन जब आरोपियों ने बार- बार बुलाने के लिए धमकाया तो परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, 16 साल की नाबालिग लड़की ने हजीरा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर मुरैना के रहने वाले राहुल लोधी नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। काफी समय तक उससे बातचीत चलती रही। लेकिन 5 अगस्त 2025 को वह अपने घर से बाजार में नाश्ता लेने गई थी। उसी समय बदमाश राहुल लोधी और उसका दोस्त कल्लू खान अपनी गाड़ी से जा पहुंचे। दोनों ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी फिर अपहरण कर ले गए।
होटल में ले जाकर की दरिंदगी
छात्रा को किडनैप कर दोनों बदमाश भिंड रोड स्थित दीनदयाल नगर में होटल अमेरिकन में जा पहुंचे। यहां पर छात्र को नशीली कोल्ड ड्रिंक के साथ शराब पिलाई। इससे वह बेसुध हो गई और हाथ पांव सुन्न हो गए। उसके बाद दोनों बदमाशों ने बारी बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। जब छात्रा को होटल में होश आया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर मुंह बंद रखने को कहा।
परिजनों को बताई हैवानियत की दास्तां
धमकी मिलने से डरी सहमी नाबालिग अपने घर पहुंची। उसने वारदात को लेकर चुप्पी साध ली। उसके बाद दोनों बदमाश छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। उसे बार-बार होटल में बुलाने लगे। छात्रा बदमाशों की आए दिन की ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई। और घर में गुमसुम और खामोश रहने लगी। परिजनों को उसका व्यवहार कुछ खटकने लगा। उन्होंने छात्रा से पूछा तो पीड़िता ने रोते हुए अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में परिजनों को बताया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अपनी घर की मासूम बेटी के साथ हुई दरिंदगी का जब परिजनों को पता लगा तो वे सब हैरान रह गए। और दुखी भी हुए कि उनकी बेटी इतने महीने से ये सब झेल रही थी। इसके बाद अपनी बेटी को लेकर तत्काल थाने पहुंचे। पुलिस से घटना की शिकायत की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित गैंगरेप का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।