यूपी के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रावतपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर में जर्मन शेफर्ड ने 91 साल की मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला. परिवार के लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर सके. सिर्फ बेबस होकर चीखते-चिल्लाते रहे. पड़ोसी भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. घटना के 2 घंटे बाद पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची, तब कुत्ते को काबू में किया. हालांकि, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. खून से लथपथ महिला को हालत की इमरजेंसी में लेकर हैलट पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
दरअसल ये घटना 13 मार्च की है. घटना का पता तब चला जब मंगलवार को महिला का नाती नगर निगम पहुंचा. हलफनामा देकर कुत्ते वापस मांगने लगा, तब जाकर घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक विकास नगर के बीमा चौराहे पर 91 साल की बुजुर्ग मोहिनी त्रिवेदी अपनी बहू और पोते के साथ रहती थीं. पोते ने घर में जर्मन शेफर्ड कुत्ता पाल रखा था. लेकिन एक सप्ताह पहले ही बहू और पोते दोनों के पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया. वह 14 मार्च से कमरे में बेड में लेटे थे. इसी दौरान बुजुर्ग महिला आंगन की ओर गई. जहां पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ते ने बुजुर्ग के चेहरे, पेट और कई हिस्सों को नोच डाला. घरवालों के सूचना देने पर पुलिस नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते को कब्जे में लिया. लहूलुहान हालात में वृ्द्धा को हैलेट लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पालूत कुत्ते के इस हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.