आगरा के शास्त्रीपुरम इलाके में एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान अफरा-तफरी मच गई. पुलिस से बचने के लिए एक युवती बिना कपड़ों के ही भागी और छत के किनारे बने डक्ट में जाकर छिप गई. लेकिन डक्ट के कमजोर होने के कारण वह डक्ट समेत ही नीचे गिर गई और घायल हो गई. वहीं उसका उसका बॉयफ्रेंड मौका देख वहां से फरार हो गया.
पुलिस ने पहुंचाया अस्तपाल
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवती को कपड़े से ढका और पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. यह घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र के आरवी लोधी कॉम्प्लेक्स स्थित होटल द हेवन की है. पुलिस के अनुसार उन्हें होटल में संदिग्ध गतिविधियों के चलने की सूचना मिली थी , जिसको लेकर रेड मारने की कार्रवाई की गई थी. पुलिस फिलहाल होटल प्रबंधन और वहां ठहरे लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही वो होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में अक्सर संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पुलिस अब होटल के रिकॉर्ड और संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है.
News Wani
