Breaking News

”गर्लफ्रेंड की शादी ने बदली कहानी; बॉयफ्रेंड ने घर में घुसकर किया दिल दहला देने वाला कांड”

 

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां एक नई नवेली दुल्हन की हत्या कर दी गई. हत्या के दो दिन बाद अब आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पता चला कि आरोपी का मृतका से अफेयर था. जब उसकी शादी किसी और युवक से हुई तो आरोपी प्रेमी बौखला गया. उसने फिर इस वारदात को अंजाम दिया.

 

 

जानकारी के मुताबिक, सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के कानूनगो का पुरवा की निवासी नवविवाहिता अंजली देवी (30) पत्नी दिलीप पटेल बुधवार को घर पर अकेली थी. विवाहिता के ससुर मोहन पटेल और सास सुमित्रा देवी खेत में धान कटवा रहे थे.

बुधवार की शाम को एक बाइक पर सवार लगभग तीन बदमाश घर में घुसे. फिर एक धारदार हथियार से अंजली के गले में कई वार कर दिए. इससे अंजली की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले. इस मामले में एसपी राजेश कुमार ने चार टीमे गठित की थीं.

टीम ने मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की. पता चला कि महिला के बॉयफ्रेंड ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी का नाम बलबीर सिंह पटेल है. वो कोखराज का रहने वाला है.

आरोपी के पैर में लगी गोली

एसओजी टीम और सैनी थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार की सुबह सैनी कोतवाली क्षेत्र के निहालपुर के पास पुलिस के साथ बलबीर की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर गोली लगी है. घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या-क्या मिला आरोपी के पास?

सीओ सिराथू सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मृतका का बॉयफ्रेंड है. शादी से पहले से ही उसके अंजली के प्रेम सम्बन्ध थे. आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त चाकू, अवैध तमंचा, दो कारतूस व बाइक बरामद की गई है.

About SaniyaFTP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *