“लखनऊ में ऊदा देवी का गौरव अनावरण: राजनाथ–योगी बोले, हर हिंदुस्तानी की प्रेरणा”
NW-Editor
November 16, 2025
लखनऊ
3 Views
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण किया। दोनों नेताओं ने यहां सेक्टर-19 वृंदावन कॉलोनी, पासी चौराहे पर एक समारोह में ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया। शौर्य, त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति वीरांगना ऊदा देवी पासी का रविवार को बलिदान दिवस है। वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 के प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अपने अदम्य साहस व पराक्रम से 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतारकर वीरगति का वरण किया था। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”स्वाधीनता संग्राम की अमर वीरांगना, अदम्य साहस और पराक्रम की प्रतीक ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु उनका शौर्यपूर्ण बलिदानी जीवन युगों तक देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा”।