Breaking News

सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को गोली मारकर हत्या के मामले में ग्रापए ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बांदा। पत्रकारों का हनन और हत्याएं रोकी जाएं नहीं तो होगा आंदोलन – जिला अध्यक्ष राहुल बांदा विगत दिनों सीतापुर के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जो आज तक न तो हत्यारों का पता चला और न ही कोई कार्यवाही हो सकी।मामला सीतापुर के 36 साल के एक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर बाइक सवार हमलावारों ने पहले राघवेंद्र की बाइक को टक्कर मारी। फिर राघवेंद्र के गिरते ही उन पर तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसको लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष राहुल निगम की अगुवाई में जिला अधिकारी जे रिभा को ज्ञापन मुख्यमंत्री के लिए सौंपा गया जिसमें डीएम की उपस्थिति न होने पर ये ज्ञापन अपर जिला अधिकारी राजेश कुमार को सौंपा गया और जिसमे अपनी मांगों को रखते हुए कहा गया है कि हत्या करने वालों की गिरफ्तारी हो,पत्रकार के परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए,एक करोड़ का मुआवजा और साथ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ साथ अगर किसी पत्रकार के ऊपर कोई भी मुकदमा किया जाता है तो पहले उसकी जांच किसी सेवा निवृत्त जज से कराई जाए जिससे पत्रकार को किसी भी प्रकार का फर्जी मुकदमा न झेलना पड़े। इस मौके और जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,महामंत्री शिवम् सिंह,अतर्रा तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे,पैलानी तहसील अध्यक्ष मोहम्मद यासिर,नरैनी तहसील अध्यक्ष मयंक शुक्ला,दिनेश कुमार,शरद कुमार,रामबाबू विश्वकर्मा,राजेंद्र कुमार,तेज प्रकाश,योगेंद्र कुमार ,अनूप कुमार,राम प्रकाश,इकबाल खान,धीरज शर्मा, संजुल, अनुपम गुप्ता और राम प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम -एसपी ने तहसील नरैनी में सुनी जनता की शिकायतें

बांदा। जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *