Breaking News

गुरुग्राम में बजरी से भरा ट्रॉला पलटा, कैब में सवार एक की मौत, दो घायल

हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार सुबह करीब 7 बजे सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर रोड़ी (पत्थर के टुकड़े) से भरा एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ट्रॉला के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल 4 लोग घायल हुए थे, जिन्हें तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) विप्रो में सिक्योरिटी गार्ड था। जो कार ट्रॉले के नीचे दबी, वह MNC की कैब थी और स्टाफ को पिकअप करने जा रही थी। हादसे के समय कार में कंपनी का स्टाफ भी मौजूदा था, जो अब घायल है।

प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी…

  • ट्रक के बराबर में चल रही थी कैब: एक प्रत्यक्षदर्शी सूरज ने बताया है कि सुबह का समय था, इसलिए सड़क पर भीड़ भी नहीं थी। सुबह करीब पौने सात बजे रोड़ी भरा ट्रक सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट पर लेफ्ट टर्न ले रहा था। उसी समय एक कैब उसके बराबर में चल रही थी। अचानक से ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह कैब पर ही पलट गया।
  • अंदर से चीखें सुनाई दे रही थीं: सूरज ने बताया- ट्रक तेज रफ्तार में नहीं था। वह धीरे से कैब पर पलटा था, जिससे आशा थी कि कैब में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं होगी, लेकिन अंदर से चीखने की आवाजें आ रही थीं। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। ट्रक पलटते ही उसकी रोड़ी सड़क पर फैल गई थी, जिससे सभी गाड़ियां रुक गईं।
  • 3 लोग फंसे थे, छत तोड़कर निकाले: थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में मौके पर क्रेन मंगाई गई, जिससे कैब के ऊपर से ट्रक को हटाया गया। कैब पूरी तरह टूट गई थी। उसमें बैठ 3 लोग अंदर ही फंसे हुए थे। उन्हें क्रेन से ही गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी को अस्पताल भेजा गया। सभी की हालत नाजुक थी। ट्रक के ड्राइवर को चोट लगी है।

    SHO बोले- सिक्योरिटी गार्डी की ओर ज्यादा दबी थी कार: सेक्टर-50 थाने के एसएचओ सुखबीर का कहना है कि कैब विप्रो कंपनी के स्टाफ को लेने जा रही थी। इसमें महक नाम की एम्पलाई का पिकअप हो गया था। कैब को हुक्म सिंह चला रहा था, जबकि उसकी बगल वाली सीट पर सिक्योरिटी गार्ड नीतीश बैठा था। जिस साइड सिक्योरिटी गार्ड बैठा था, उसी साइड कैब सबसे ज्यादा दबी थी। इससे गार्डी नीतीश की मौत हो गई। वहीं, महक और हुक्म सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जांच की जा रही है।

    SHO का कहना है कि यह ट्रक ओवरलोड था और साउथ पेरिफेरेल रोड (SPR) की तरफ से आया था। सुबह 8 बजे तक शहर में भारी वाहनों की एंट्री रहती है। समय कम होने के कारण ट्रक का ड्राइवर जल्दबाजी में था। इसलिए, उसका बैलेंस बिगड़ गया।

 

About NW-Editor

Check Also

”हरियाणा में बढ़ता एनकाउंटर ट्रेंड: नूंह में गैंगस्टर को गोली लगी, 16 गिरफ़्तार”

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में 27 सितंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *