– प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते बीईओ।
फतेहपुर। शाह स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र बहुआ में एफएलएन और एनसीईआरटी की नई पाठ्यपुस्तकों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ब्लाक के सभी विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में सहयोग करना है। प्रशिक्षण के तहत प्रथम चरण में प्राथमिक विद्यालयों के 100 शिक्षक एवं शिक्षामित्रों को दो-दो बैच के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद ने कहा कि गुरुजनों को प्रशिक्षित करके बेसिक शिक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ कक्षा में बच्चों के भविष्य को संवारने में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। मास्टर ट्रेनर एआरपी अनुपम श्रीवास्तव, अभिषेक आर्य, राधे लाल और प्रमोद कुमार द्वारा पहले दिन शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों से परिचित कराया गया और उनके अभ्यासों पर उनकी समझ विकसित की गई। आने वाले दिनों में भाषा गणित और अंग्रेजी पर आधारित गतिविधियों के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान एनईपी 2020 और एनसीएफएसई 2023 के संदर्भों पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में एलएलएफ संस्था के प्रतिनिधि रीतेश, राहुल, प्रांजल, मोनिका, नरेश तिवारी, उदित गुप्ता, राहुल द्विवेदी, प्रियंका वर्मा, नेहा पटेल, नीलम यादव, सपना सिंह, प्रीती गुप्ता, पारूल श्रीवास्तव, वर्षा चौधरी, शिवानी, विजयलक्ष्मी सिंह, पंकज कुमार, अनूप कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
