Breaking News

हनुमानगढ़ रोडवेज बस-डंपर की टक्कर, यात्रियों को क्रेन की मदद से खींचा

हनुमानगढ़ में रोडवेज बस और बजरी से भरे डंपर की टक्कर में 4 लोग की मौत हो गई। हादसा सुबह 8 बजे नेशनल हाईवे-54 पर संगरिया के नगराना गांव में हुआ। एक्सीडेंट में बस में बैठे 17 यात्री घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई पैसेंजर्स बुरी तरह फंस गए। इन्हें बस की बॉडी काटकर क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी:  स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ। ये काफी दूर तक सुना गया। ​​​​उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। बस में फंसे पैसेंजर्स को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई। घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से हनुमानगढ़ जिला हॉस्पिटल भेजा गया। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया। एक्सीडेंट के कारण काफी देर तक जाम भी रहा। जानकारी के अनुसार बस हनुमानगढ़ से संगरिया जा रही थी।

 एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत: इनमें पृथ्वीराज (52) पुत्र राजकुमार, निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, रविंद्र (50) पुत्र प्यारा सिंह निवासी, श्रीगंगानगर (बस कंडक्टर), विनोद तंवर पुत्र हरि सिंह, निवासी, छोटी मिर्जेवाला फाटक के पास श्रीगंगानगर की मौत हुई है। हादसे में मध्य प्रदेश के एलुरी के भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसकी पहचान राजवीर सिंह (52) के रुप में हुई है।

About NW-Editor

Check Also

नर्सिंग कॉलेज में छात्रों का हंगामा,तीखी नोक-झोंक

नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले थर्ड ईयर के कुछ स्टूडेंट्स आज दिन में राजस्थान नर्सिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *