Breaking News

हाता का आपसी विवाद, न किया जाए कोई कार्यक्रम

फतेहपुर। शहर के कलक्टर गंज के रहने वाले रामलली तिवारी पत्नी स्वर्गीय कमल किशोर तिवारी, अखिलेश तिवारी उर्फ सोनू, धनंजय तिवारी उर्फ लूटे मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया की 30 अप्रैल को आयोजक ब्राह्मण चेतना सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय कमल किशोर तिवारी के हाता कलक्टर गंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जबकि उपरोक्त हाता संजय कुमार, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कमल किशोर तिवारी की स्वतः अर्जित संपत्ति है। जिसमें सह खातेदार अखिलेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कमल किशोर से आयोजन के संबंध में किसी ने भी किसी प्रकार की सहमत नहीं ली और ना ही अखिलेश कुमार के द्वारा आयोजन के संबंध में किसी को कोई सहमति दी गई। उक्त हाता जिसका आराजी संख्या 2115 स्थित मौजा कस्बा फतेहपुर दक्षिणी कलक्टर गंज तहसील व जिला फतेहपुर है। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि पैतृक धन संपत्ति व प्रॉपर्टी उनके बड़े भाई संजय उर्फ पप्पू तिवारी के द्वारा 35 वर्ष से जबरन अवैध ढंग से कब्जा किए रहने व माता, रिश्तेदार व्यवहारियों के कहने के बावजूद भी बंटवारा न करने के कारण अखिलेश कुमार, संजय कुमार उर्फ पप्पू तिवारी व राजेश कुमार के मध्य आपसी विवाद चल रहा है। इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि जब तक यह विवाद का पटाक्षेप नहीं हो जाता या आपसी सहमति नहीं बन जाती है तब तक इस हाते में आयोजकों को कार्यक्रम आयोजित नहीं करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके आपसी विवाद की बातें ब्राह्मण समाज के कई गणमान्य लोगों की जानकारी में है फिर भी इसका पटाक्षेप नहीं हो रहा है इस दौरान इन लोगों ने यह भी कहा की ब्राह्मण समाज के तमाम लोगों को यह चाहिए कि उनके बड़े भाई संजय कुमार को समझाएं और उनकी माता के सामने आपसी बंटवारा कर दे, ताकि भविष्य में यह पारिवारिक विवाद आगे ना बढे।

About NW-Editor

Check Also

761 बच्चों को प्रदान की होम्योपैथिक औषधि

– चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में है सहायक फतेहपुर। शुक्रवार को पुनः इंडियन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *