फर्रुखाबाद (नवाबगंज): महिला सुरक्षा के जिम्मेदार कहे जाने वाले एक पुलिसकर्मी ने ही हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। महिला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनय चौहान को नवाबगंज क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी सिपाही ने उनकी बेटी को स्कूल जाते समय जबरन कार में बैठाया और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने यह भी सनसनीखेज दावा किया है कि पुलिस अधिकारी उन्हें 7 लाख देकर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। इस गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है और जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश द्विवेदी को सौंपी गई है।
थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं पीड़िता के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। आरोपी सिपाही विनय चौहान पहले भी विवादों में घिरा रहा है। वह लंबे समय तक एसओजी टीम का हिस्सा रहा, फिर जीआरपी और उसके बाद थाना जहानगंज तथा नवाबगंज में तैनात रहा। थाना जहानगंज में भी उस पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई थी। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी जब सुबह स्कूल के लिए निकली थी, तभी रास्ते में आरोपी सिपाही ने जबरन उसे अपनी कार में बैठा लिया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। जैसे-तैसे उन्होंने बेटी को ढूंढ निकाला और आरोपी को कार सहित पकड़कर थाना नवाबगंज ले आए, जबकि कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और पूरे मामले की गहनता से जांच चल रही है।