Breaking News

पुत्रवधू पर दिल आया, बेटे की ले ली जान!”

Agra Crime News: आगरा के गांव लड़ामदा (जगदीशपुरा) में 14 मार्च 25 को होली वाले दिन पुष्पेंद्र चौहान (26) की घर में हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी और नहीं बल्कि उसके पिता ने ही की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी पिता को जेल भेज दिया।

घाव में रखा कारतूस ;
विवेचना में सामने आया कि आरोपी पुत्रवधू पर बुरी नजर रखता था। बेटा झगड़ा होने पर अलग होकर मथुरा रहने लगा। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए घाव में कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना वाले दिन लड़ामदा निवासी चरन सिंह ने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी। बताया कि बेटे पुष्पेंद्र चौहान ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह होली पर मिलने आया था। पुलिस घर पहुंच गई। पिता के अलावा दादी चंद्रवती थी। पुष्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पिता को छोड़कर रखी नजर ;
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि होली पर पुष्पेंद्र अकेला आगरा घर आया था। पिता ने बहू को साथ नहीं लाने पर झगड़ा किया था। उस समय पिता-पुत्र दोनों नशे में थे। गुस्से में पिता ने बेटे के सीने पर चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए कारतूस जख्म के अंदर और तमंचा रख दिया था। पहले दिन से ही पुलिस को पिता पर शक था। उसे पर नजर रखी जा रही थी। साक्ष्य मिलने पर जेल भेज दिया।

 

About NW-Editor

Check Also

फिरौती के बाद अभय की लाश देख फूटा गुस्सा, भड़के लोगों ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग!

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *