झारखंड के उप राजधानी दुमका जिला में रविवार की सुबह एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो नाबालिग बच्चे शामिल हैं. मामला हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेही नामक गांव का है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक, बरदेही गांव के रहने वाले बीरेंद्र मांझी की पत्नी आरती कुमारी और उनके दो मासूम बच्चों (विराज कुमार और रूही कुमारी) के शव संदिग्ध परिस्थिति में मिले हैं. पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर से बरामद हुआ हैं. जबकि पति वीरेंद्र मांझी का शव घर से थोड़ी दूर स्थित खेत से मिला है.
बताया जा रहा है कि आपसी घरेलू विवाद में पति वीरेंद्र मांझी ने बर्बरता की सारी सीमाओं को पार करते हुए पहले अपनी पत्नी आरती देवी और दो मासूम बच्चों की गला घोंट कर घर में हत्या कर दी. फि घर से कुछ दूरी पर जाकर एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों के मुताबिक, वीरेंद्र मछली का कारोबार करता था. 2 दिन पहले ही वो अपनी पत्नी आरती कुमारी और दोनों बच्चो को अपनी ससुराल पालाजोरी से लेकर घर लौटा था. रविवार की सुबह ग्रामीणों और परिजनों ने देखा कि घर के अंदर वीरेंद्र कुमार की पत्नी आरती और दो नाबालिक बच्चे मृत अवस्था में पड़े हैं. इस बीच जब लोगों ने वीरेंद्र कुमार की खोजबीन शुरू की तो, उसका शव उनके ही घर से थोड़ी दूर पर खेत में मिला.
सबूतों को एकत्रित किया गया
मामले की सूचना तत्काल हंसडीहा थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुची पुलिस की टीम ने चारों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए, फोरेंसिक विभाग की मदद से सबूतों को एकत्रित कर पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
घरेलू कलह चल रही थी
स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी के बीच काफी समय से घरेलू कलह चल रहा था. इसी विवाद में आशंका व्यक्त की जरिया की प्रति वीरेंद्र कुमार ने पहले अपनी पत्नी आरती और दोनों बच्चों को मार डाला. फिर खुद भी जान दे दी. हालांकि, हत्याकांड के असल कारणों का पुलिस पता लगा रही है.
News Wani
