लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर जान दे दी. दोनों ने कार में बैठकर जहर खाया. इससे पहले युवक ने अपने घर वालों को जानकारी भी दी और बताया कि वह दोनों आत्महत्या करने जा रहे हैं. युवक ने अपनी लोकेशन भी घर वालों को भेजी थी, लेकिन जब तक घर वाले दोनों के पास पहुंचे. तब तक दोनों जहर खा चुके थे.
युवक कैब ड्राइवर था. दोनों के घर वाले जब उनकी बताई लोकेशन पर पहुंचे तो दोनों कार में अचेत हालत में पड़े थे. परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ये मामला लखनऊ के गौराई गंज से सामने आया है, जहां आउटर रिंग रोड पर ही दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने कार में जहर खाकर जान दी. कैब ड्राइवर की पहचान सुभाष रावत के रूप हुई है, जो जानकीपुरम का रहने वाला था.
वहीं कैब ड्राइवर की प्रेमिका आलमबाग के गढ़ी कनौरा की रहने वाली थी, जिसकी उम्र महज 15 साल थी और वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. सुभाष के भाई पंकज ने बताया कि सुभाष और उसकी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिवार वालों को थी. सुभाष और लड़की दोनों शादी करने की जिद पर अड़े थे. सुभाष की जिद को देखते हुए उसके घर वाले राजी हो गए थे.
पंकज ने आगे बताया कि सुभाष की प्रेमिका की मां दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थी. उन्होंने दोनों की जाति अलग होने के कारण दोनों के रिश्ते से इनकार कर दिया था. इस वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई थी. इस बात को लेकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका परेशान थे. दोनों के पिता दोस्त हैं. इसलिए दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर पर आना-जाना था. इस बीच दोनों में नजदीकियां बढ़ी गईं.
इसके साथ ही सुभाष के भाई ने ये भी बताया कि सुभाष रविवार को सुबह में गाड़ी लेकर निकला. वह ओला कैब चलाता था. वहीं उसकी गर्लफ्रेंड घर से ये कहकर निकली थी कि वह अपनी किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रही है. शाम में गर्लफ्रेंड की मां ने उसे फोन भी किया था. उसने कहा कि उसे आने में लेट हो जाएगा. इसके बाद दोनों के परिवार वालों को उनके आत्महत्या करने की जानकारी मिली.