असम: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एनआरसी को लेकर दहशत फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है, मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले बंगालियों में फिर से दहशत फैला रही हैं.” तृणमूल कांग्रेस बंगाली अस्मिता को हथियार बनाकर सड़कों पर उतर आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम में एक जनसभा में नागरिकता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “हम एनआरसी नहीं होने देंगे, हम नहीं होने देंगे. आप असम से एनआरसी के नोटिस भेज रहे हैं, आपमें हिम्मत की कमी नहीं है! अगर आप नोटिस भेजेंगे, तो कोई नहीं जाएगा. हम यहीं वकीलों के जरिए इसका मुकाबला करेंगे.”
