“हिमंत बिस्वा सरमा का ममता पर वार: ‘एनआरसी को लेकर फैलाई जा रही है दहशत'”

असम: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एनआरसी को लेकर दहशत फैला रही हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी के बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है, मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव से पहले बंगालियों में फिर से दहशत फैला रही हैं.” तृणमूल कांग्रेस बंगाली अस्मिता को हथियार बनाकर सड़कों पर उतर आई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारग्राम में एक जनसभा में नागरिकता का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, “हम एनआरसी नहीं होने देंगे, हम नहीं होने देंगे. आप असम से एनआरसी के नोटिस भेज रहे हैं, आपमें हिम्मत की कमी नहीं है! अगर आप नोटिस भेजेंगे, तो कोई नहीं जाएगा. हम यहीं वकीलों के जरिए इसका मुकाबला करेंगे.”

इसके जवाब में, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अचानक वह (ममता बनर्जी) कह रही हैं, मैं एनआरसी स्वीकार नहीं करूंगी. एनआरसी का आदेश किसने दिया? उन्होंने पिछले पांच सालों में एनआरसी के बारे में कुछ नहीं कहा. अचानक वह इन मुद्दों पर बात कर रही हैं.” ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “यह बंगालियों में डर पैदा करके उनके वोट पाने की रणनीति है. उन्होंने पिछले पांच सालों में एनआरसी पर कुछ नहीं कहा. अब चुनाव आ रहे हैं, इसलिए वे ऐसी बातें करने लगी हैं.”

नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा: असम की मुख्यमंत्री के इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, “पहले खुद तय करें. शुभेंदु अधिकारी कह रहे हैं कि बंगाल में एनआरसी होकर रहेगा. दूसरी ओर, असम के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बंगाल में एनआरसी नहीं हो रहा है. पहले उन्हें खुद तय करने दें कि एनआरसी हो रहा है या नहीं और वह असम से बंगाल के निवासियों को बार-बार एनआरसी के नोटिस क्यों भेज रहे हैं? उन्होंने कहा, दरअसल, उन्होंने सीएए और एनआरसी – दो हथियारों – का इस्तेमाल पिछले दरवाजे से बंगाल के आम, गरीब लोगों को खदेड़ने के लिए करने की योजना बनाई है. केवल वे ही सत्ता में रहेंगे, जीतेंगे. ममता बनर्जी को इसका एहसास हो गया है, इसलिए वह ये बातें कह रही हैं.” हाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर की जा रही है कार्रवाई पर ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और कहा है कि भाषा के नाम पर बंगाल के लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है.

About NW-Editor

Check Also

“भारत पर 25% टैरिफ पर राजनाथ सिंह का पलटवार: ‘कुछ लोगों को हमारा विकास रास नहीं आता'”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *