बांदा। आज दिनांक 12.3.2025को एकल विद्यालय और बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति बांदा के संयुक्त अभियान के अर्न्तगत ग्राम प्रेमपुर ब्लाक महुआ में होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ जिसकी शुरुआत स्वरस्वती से शुरु हुआ।पूजन रमेश चन्द्र दुबे संयोजक बुन्देलखण्ड राज्य संघर्ष समिति अधिवक्ता रि अपर मुख्य अधिकारी तथा एकल विघालय अभिमान के तिन्दवारा संच के अध्यक्ष ने किया।अबीर और गुलाल से एकल विघालय के पदाधिकारी और ग्रमीण लोगों होली खेली तथा फाग गाकर फागुन के शुभ कार्यों का आवाह्न किया गया ।एकल विधालय अभियान के साथ बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की आवश्कता में प्रकाश डाला गया ।समारोह में महोबा अचल प्रमुख कौशल किशोर ,गिरवा संच प्रमुख ओमप्रकाश,तिन्दवारा संच प्रमुख भगवान दीन,ग्राम समिति के सदस्य बच्चे और आचार्य उपस्थित रहे।
