फतेहपुर। सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी के आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर फूलों की होली खेला। इस दौरान अबीर गुलाल लगाकर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने एक दूसरे को होली की बधाई दिया और कहा होली आपकी भाईचारे का त्यौहार है। इसे हिल मिलकर मनाना चाहिए। इस त्यौहार पर भेदभाव को भूलकर गले मिल जाना चाहिए। इस दौरान तमाम सदर विधानसभा के लोग विधायक चंद्र प्रकाश लोधी के गले मिलकर उनसे फूलों की होली खेली और कहा कि जिस प्रकार से शिष्टाचार और ईमानदारी के साथ सदर विधायक कार्य कर रहे हैं ऐसे विधायक हमको आगे भी चाहिए। वही इस अवसर पर तमाम लोगों ने यह भी कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी भारी बहुमत से विजई होंगे और 2027 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो चंद्र प्रकाश लोधी मंत्री बनेंगे। इस अवसर पर महेश प्रधान, आनंद तिवारी, रामेश्वर, धर्मेंद्र पासवान, सूरज, सनी लोधी, ओंकार, छोटेलाल, राजेंद्र सिंह यादव, राजेंद्र लोधी, समीर, फरहत अली, राम लोधी, राहुल लोधी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
