होली की खुशियां मातम में बदली: कार-कंटेनर भिड़ंत में 5 की मौत!

यूपी के बस्ती जिले में कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे में बिजनेसमैन समेत कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। 3 गंभीर हैं। कार सवार गुजरात से होली मनाने अपने घर गोरखपुर आ रहे थे। हादसा सोमवार सुबह 7 बजे नगर थाना इलाके में हुआ। हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी। डिवाइडर न होने की वजह से सामने से आ रही कार टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार सवार 8 में से 5 की मौके पर मौत हो गई। एसयूवी गाड़ी हेक्सा का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। शव सीट से चिपक गए। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन,गाड़ी इस तरह से पिचक गई थी, वह बाहर नहीं निकाल पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉड से गाड़ी तोड़कर किसी तरह से घायल और शवों को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि कार गुजरात के नंबर पर रजिस्टर्ड है। मालिक प्रेमचंद्र पासवान खुद कार चला रहे थे। वह गोरखपुर के खोराबार थाना के तरकुलही जसोपुर गांव के रहने वाले थे। गुजरात के गांधीनगर में विशाल फैब्रिकेशन के नाम से उनकी कंपनी है। कंपनी में ज्यादातर कर्मचारी गोरखपुर के ही काम करते थे। होली मनाने के लिए वह कार से कर्मचारियों को लेकर गांधीनगर से आ रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार एक युवक का सिर कटकर लटक गया। जबकि दूसरे का हाथ अलग हो गया। मृतकों में सभी पुरुष हैं। उम्र 25 से 40 साल के बीच है। पुलिस का कहना है कि यह लोग लगातार ड्राइव करते हुए गुजरात से आ रहे थे। ऐसे में आशंका यह भी है कि झपकी आने की वजह से ड्राइवर अलर्ट नहीं रह पाया और टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान, प्रेमचंद्र, शकील, बहारन, बिस्वजीत, शब्बीर अली के रूप में हुई है। घायलों छागूर यादव, भुआल और अनिरुद्ध के रूप में हुई है।

एसपी बोले- खंगाल रहे CCTV फुटेज, किसकी लापरवाही?

बस्ती के एसपी अभिनंदन ने कहा- सोमवार सुबह कंटेनर और एक कार की टक्कर हुई है। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हुई है और 3 घायल हैं। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। अगर दोष मिला तो लापरवाह ढंग से वाहन चलाने को लेकर कंटेनर के चालक-परिचालक पर कार्रवाई होगी।

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *