Breaking News

बरेली में भीषण हादसा: कैंटर-टेंपो की टक्कर में पति-पत्नी की मौत, बेटी की जिंदगी पर संक

यूपी के बरेली में बड़ा बाईपास पर शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शादी समारोह से लौटते समय कैंटर और टेंपो की जोरदार भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनकी 12 साल की बेटी और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और बाईपास कई घंटों तक जाम रहा. पुलिस ने जैसे तैसे जाम को खुलवाया वही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया हैघटना रात करीब 11 बजे इज्जतनगर थानाक्षेत्र स्थित पटेल ढाबे के सामने की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी पंकज सिंह अपनी पत्नी सरिता सिंह (44) और बेटी अंशिका के साथ एक पास के बारातघर में शादी में गए थे. देर रात तीनों टेंपो से घर लौट रहे थे. जैसे ही टेंपो सड़क पार करने लगा, उसी समय तेज रफ्तार से आ रहा कैंटर उसे जोरदार टक्कर मारते हुए आगे घसीटता चला गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना इतनी तेज थी कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कैंटर के अगले हिस्से में टेंपो इस तरह फंस गया था कि चालक को कुछ देर तक इसका अंदाजा ही नहीं हुआ. घायल लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. टेंपो में बैठी सरिता सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घायल पंकज सिंह को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार और मोहल्ले में मातम फैल गया.

बेटी और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

दुर्घटना में पंकज सिंह की 12 साल की बेटी अंशिका और टेंपो चालक जाहिद गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनकी हालत पर नजर रखे हुए हैं. परिजनों के अनुसार अंशिका का इलाज जारी है और उसे गहरी चोटें आई हैं.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है. कैंटर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कैंटर किस गति से चल रहा था और चालक की लापरवाही कितनी थी.

हादसे के बाद बड़ा बाईपास पर लंबा जाम

टक्कर के बाद सड़क पर टेंपो के परखचे बिखर गए और सड़क पर लंबा जाम लग गया. रात होने के बावजूद बड़ी संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया. लगभग एक घंटे बाद यातायात सामान्य हो पाया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ा बाईपास पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और रात के समय हादसे का खतरा और बढ़ जाता है. लोगों ने प्रशासन से वहां स्पीड कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियां पल भर में छीन लीं. शादी से लौटते समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि कुछ ही मिनटों में इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. पुलिस जांच जारी है और लोगों में इस घटना को लेकर गहरा दुख है.

About NW-Editor

Check Also

“मर्डर के 36 साल बाद नाम-भेष और ठिकाना बदलने के बावजूद न बच सका पुलिस की गिरफ्त में कातिल”

बरेली से जो खबर आ रही है वो किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *