दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. उसने अपनी पत्नी जयश्री और अपनी दो बेटियों को भी मार डाला. बच्चियों में एक की उम्र 5 साल और दूसरी की 7 साल थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रदीप और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है. वह पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मां और दोनों बेटियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हत्या की असल वजह क्या थी. इसका खुलासा आरोपी को पकड़ने के बाद ही हो पाएगा.
