”दिल्ली में पति का दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर, पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद फरार”

दिल्ली: दिल्ली के करावल नगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है. उसने अपनी पत्नी जयश्री और अपनी दो बेटियों को भी मार डाला. बच्चियों में एक की उम्र 5 साल और दूसरी की 7 साल थी. शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रदीप और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है. वह पत्नी और दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मां और दोनों बेटियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. हत्या की असल वजह क्या थी. इसका खुलासा आरोपी को पकड़ने के बाद ही हो पाएगा.

प्रदीप करावल नगर की भगत सिंह कॉलोनी में अपने पूरे परिवार के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था. प्रदीप आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसके साथ उसके ऊपर कर्ज भी था. इसी के चलते पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे. इस बार भी आरोपी प्रदीप का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने पत्नी के साथ दोनों बेटियों का भी गला दबा दिया और जान से मार डाला और फिर मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या झगड़े के चलते की गई या हत्या के पीछे कोई और वजह थी. ये आरोपी को पकड़ने और उससे पूछताछ के बाद ही सामने आएगा. पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. रक्षाबंधन के दिन जब लोगों के घरों में खुशियों का माहौल है. इसी बीच दिल्ली के करावल नगर में हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

 

About NW-Editor

Check Also

निजामुद्दीन में विवाद ने ली जान: स्कूटर पार्किंग को लेकर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *