उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भांवरकोल में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज में बुलेट की मांग कर रहा है और न देने पर उसके साथ मारपीट करता है. यही नहीं वह महिला के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर महिला को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. वह महिला के फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
दरअसल भांवरकोल थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला की फतेहपुर सिकंदर थाना के रहने वाले आदित्य यादव से इसी साल जनवरी में शादी हुई थी. शादी के एक हफ्ते के बाद ही पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे और शादी में कम दहेज देने की बात कह कर मार्च 2025 में होली के त्योहार से पहले विवाहिता का सारा जेवरात रखकर उसे मायके भेज दिया और कहा कि जब तुम वापस आओगी तो बुलेट के लिए डेढ़ लाख रुपए भी साथ में लेकर आना. तभी तुम्हें घर में घुसने दिया जाएगा.
News Wani
