राजस्थान एसओजी ने लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल ने फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग समय पर लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है। हाल ही में आरोपी ने 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा है। SOG ने आरोपी को फरार होने से पहले दबोच लिया। अब उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। दरअसल, जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके के धोरू गांव निवासी बंशीलाल साल 2017 में 12वीं में फेल हो गया था। इसके बाद आरोपी ने ट्रोनेक्स वर्ल्ड नाम से फर्जी कम्पनी खोली, चेन सिस्टम की सॉफ्टवेयर कम्पनी बनाई। प्रिंस सैनी ने 54 लोगों से 12-12 हजार रुपए लिए, फिर कुल 6 लाख 48 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। एसओजी आईजी शरद कविराज ने बताया- आरोपी ने दोबारा साल 2022 मे ग्रो मोर एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड नाम से कम्पनी खोली। इस कंपनी के जरिए ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर 2200 छात्रों से 3-3 हजार रुपए सालाना फीस ली। आरोपी ने छात्रों से मिले 66 लाख रुपए गायब कर दिए। इसके बाद फिर ग्रुमर एज्युकेशन के नाम पर लोगों को 96 प्रतिशत और 120 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का झांसा दिया।इसके बाद आरोपी ने हारवेस्ट एआई टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी खोली। लोगों को झांसा दिया की जो लोग उसकी कम्पनी में निवेश करेंगे, उसे 6 लाख रुपए में एक स्कॉर्पियो कार दे देगा। आरोपी ने ममता भाटी नाम की महिला को अपनी फर्जी कम्पनी में डायरेक्टर बनाया। 250 लोगों से 6-6 लाख रुपए (15 करोड़) ले लिए। आरोपी ने अपनी प्लान का सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार कराया।
