Breaking News

ऑस्ट्रेलिया में महिला ने अपने सास ससुर को मशरूम खिलाकर की हत्या, होगी उम्रकैद

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को अपने सास, ससुर और सास की बहन को जहरीले मशरुम खिलाकर हत्या करने का दोषी पाया गया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी एरिन पैटरसन ने अपनी सास गेल पैटरसन, अपने ससुर डोनाल्ड पैटरसन और सास की बहन हीथर विल्किंसन और हीथर के पति इयान विल्किंसन को 29 जुलाई 2023 को खाने पर बुलाया था। एरिन ने अपने अलग रह रहे पति साइमन पैटरसन को भी बुलाया गया था, लेकिन उसने आने से मना कर दिया था। खाना खाने के कुछ घंटों बाद चारों मेहमान बीमार पड़ गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से गेल (70 साल), डोनाल्ड (70) और हीथर (66 साल) की मौत हो गई, जबकि इयान बच गए। जांच में सामने आया कि खाने में जहरीले डेथ कैप मशरूम मिले थे। पुलिस ने एरिन को नवंबर 2023 में गिरफ्तार किया था।

एरिन ने जानबूझकर डेथ कैप मशरूम खाने में मिलाए 20 महिनों तक ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत में चले इस मुकदमे में पीड़ित पक्ष ने दावा किया कि एरिन ने जानबूझकर डेथ कैप मशरूम खाने में मिलाए। ये मशरूम उन्होंने एक वेबसाइट पर उनकी लोकेशन देखकर जंगल से इकट्ठा किए थे। सरकारी वकील ने बताया कि एरिन और साइमन अलग हो चुके थे, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते खराब नहीं थे। एरिन और साइमन के दो बच्चे भी हैं, जो उस दिन घर में ही थे लेकिन उन्होंने वेलिंगटन नहीं खाया था। वहीं, एरिन के वकीलों ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी। उनका कहना था कि एरिन ने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए मशरूम डाले थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये जहरीले हैं। एरिन के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि एरिन ने खुद भी वहीं खाना खाया था और बीमार हुई थी और उन्होंने उसके मेडिकल टेस्ट के नतीजे भी सबूत के तौर पर पेश किए।

ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत में एरिन को उम्रकैद की सजा हो सकती है: पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने एरिन से पूछा कि क्या वह मशरूम इकट्ठा करती है या उसके पास फूड डिहाइड्रेटर (भोजन से नमी हटाने वाली मशीन) है, तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने बाद में उसके घर के पास एक कचरे से एक फूड डिहाइड्रेटर बरामद किया, जिसमें डेथ कैप मशरूम के टुकड़े मिले। इस घटना में जिंदा बचे इयान विल्किंसन (71 साल) ने गवाही दी। इयान ने बताया कि दोपहर के खाने के दिन पैटरसन उन्हें और बाकी मेहमानों को अपने किचन में नहीं जाने दिया था। उन्होंने कहा कि हीथर और गेल ने खाना परोसने में मदद करने की पेशकश की थी, लेकिन पैटरसन ने उनकी मदद लेने से इनकार कर दिया और खुद ही खाना परोसा। इयान ने बताया कि उसी रात उन्हें और उनकी पत्नी हीथर को उल्टी और दस्त होने लगे, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 10 हफ्ते तक चले मुकदमे में एरिन पैटरसन को तीन हत्याओं (गेल, डोनाल्ड और हेदर) और इयान विल्किंसन पर हमले का दोषी ठहराया गया। उन्हें अदालत जल्द ही सजा सुनाई जाएगी।

ये जहरीले और खतरनाक मशरूम होते हैं: डेथ कैप मशरूम, जिन्हें साइंटिफिक लैंग्वेज में आमनिटा फालोइड्स कहते हैं। ये छोटे और हल्के पीले या भूरे रंग के होते हैं और दिखने में कई आम मशरूम जैसे लगते हैं, जिससे लोग धोखा खा जाते हैं। यूरोप में पाए जाने वाले ये मशरूम अब ऑस्ट्रेलिया और उत्तरी अमेरिका में भी मिलते हैं। इनमें ऐसे जहर होते हैं जो शरीर में डीएनए बनाने की प्रक्रिया को रोक देते हैं, जिससे किडनी और लिवर फेल हो सकता हैं। इन्हें खाने के 6 से 12 घंटे के अंदर पेट में दर्द, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं। सिर्फ एक मशरूम वयस्क इंसान की जान लेने के लिए काफी होता है।

About NW-Editor

Check Also

ईरान -इजराइल: जंग में फंसी भारतीय महिला ने की अपील

ईरान और इजराइल: ईरान और इजराइल जंग के बीच उज्जैन की एक महिला मनीषा भटनागर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *