Breaking News

“आज़मगढ़ में वर्दी वाली पत्नी का रौब: डॉक्टर पति को दी धमकी—‘कायदे में रहो, वरना…

आजमगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें धमकी दे रही हैं. डॉक्टर की पत्नी सीओ के पद पर तैनात हैं. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि वह कई दिन से उनसे अलग रह रही हैं और जब भी डॉक्टर उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह उसे धमकी देती हैं कि वह उसे जेल भेज देंगी. दरअसल, सीओ सदर आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉक्टर सत्यम ने आरोप लगाए हैं, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. वह गुरुवार को SP से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. डॉक्टर सत्यम ने बताया कि उनकी शादी बलिया की रहने वाली सीओ सदर आस्था जायसवाल के साथ परिवार की मर्जी से साल 2023 में जून में हुई थी. इसके बाद अप्रैल 2024 में दोनों का एक बेटा हुआ.

जेल भेजने की धमकी देने का आरोप:

डॉक्टर सत्यम ने आगे बताया कि जब से दोनों का बेटा हुआ है, तब से पत्नी उनसे अलग रह रही हैं. जब भी वह उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह कहती हैं कि कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, नहीं तो जेल भेज दूंगी. यही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि उनके बेटे अथर्व का सरनेम पहले गुप्ता था, जिसे उनकी बिना रजामंदी के बदलकर अथर्व से जायसवाल कर दिया गया.

एसपी के पास पहुंचकर सुनाई आपबीती

सीओ पत्नी से परेशान होकर डॉक्टर सत्यम एसपी के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने एसपी को ये भी बताया कि जब उन्होंने पत्नी के व्यवहार के बारे में उनके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने भी साफ किनारा कर लिया और कहा कि हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. इस मामले पर एसपी अनिल कुमार ने कहा कि डॉक्टर सत्यम अपनी शिकायत लेकर आए थे. ये उनका पर्सनल मामला है. उन्होंने कोई केस दर्ज नहीं कराया है. इसलिए मामले में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

About NW-Editor

Check Also

आजमगढ़ में हड़कंप: अखिलेश यादव का सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?’

  आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *