आजमगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी उन्हें धमकी दे रही हैं. डॉक्टर की पत्नी सीओ के पद पर तैनात हैं. डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि वह कई दिन से उनसे अलग रह रही हैं और जब भी डॉक्टर उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो वह उसे धमकी देती हैं कि वह उसे जेल भेज देंगी. दरअसल, सीओ सदर आस्था जायसवाल पर उनके पति डॉक्टर सत्यम ने आरोप लगाए हैं, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. वह गुरुवार को SP से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. डॉक्टर सत्यम ने बताया कि उनकी शादी बलिया की रहने वाली सीओ सदर आस्था जायसवाल के साथ परिवार की मर्जी से साल 2023 में जून में हुई थी. इसके बाद अप्रैल 2024 में दोनों का एक बेटा हुआ.

News Wani