बरेली: यूपी के बरेली में ऐसा वाकया पेश हुआ जिसे जानकर आप माथा पकड़ बैठ जाएंगे। एक युवक अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया। अगले ही दिन पत्नी का भाई जीजा की बहन को लेकर भाग गया। पुलिस के सामने जब यह केस पहुंचा तो वे भी अचकचा गए। खैर, थाने में घंटों दोनों परिवारों के बीच पंचायत चली। समझौता होने के बाद पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली।
पुलिस ने बताया कि देवरानिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला केशव कुमार (28) अपनी 19 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। उसके अगले ही दिन उसका साला रवीन्द्र (22) केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर भाग गया। थाना नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने जीजा-साली और उसकी बहन को 14 और 15 सितंबर को बरामद कर लिया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।
केशव की शादी छह साल पहले, दो बच्चे भी
केशव की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की एक युवती से हुई थी और दोनों से दो बच्चे भी हैं। शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक को अपनी साली से प्यार हो गया, जबकि केशव की बहन और उसके साले रवीन्द्र के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा। इस साल 23 अगस्त को युवक अपनी साली को भगा ले गया। अगले ही दिन रवीन्द्र भी जीजा की बहन को चुपचाप भगा ले गया।
थाने पहुंचते ही मामला पलट गया
नवाबगंज पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने युवक और उसके साले को पकड़कर दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौता कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों परिवार के लोगों और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई और दोनों पक्षों में आपसी से समझौता हो गया।